City Post Live
NEWS 24x7

पटना सिटी : एक महीने से लो वोल्टेज की समस्या झेल रहे उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

नए ट्रांसफार्मर नहीं लगाये जाने को लेकर किया हंगामा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पटना सिटी : एक महीने से लो वोल्टेज की समस्या झेल रहे उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

सिटी पोस्ट लाइव : पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित विद्युत कार्यालय पर उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को कर हंगामा मचाया. जानकारी अनुसार पिछले एक महीने से विद्युत संकट झेल रहे फतेहपुर मोहल्ले के सैकड़ों लोगों ने विद्युत कार्यालय पहुंच कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और विद्युत अभियंताओं के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस मौके पर आक्रोशितों ने सहायक विद्युत अभियंता का घेराव कर अपना आक्रोश प्रकट किया. इस हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आयी और मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. आक्रोशितों का कहना था कि मोहल्ले के लोग पिछले एक महीने से भीषण विद्युत संकट झेल रहे हैं. इसके बावजूद अब तक ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया है. लोगों का आरोप है कि नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने को लेकर विद्युत विभाग के अभियंता टालमटोल कर रहे हैं. वही पूरे मामले पर पूछे जाने पर सहायक विद्युत अभियंता ने विभाग के वरीय अधिकारियों को सूचना दिए जाने की बात दोहराते हुए जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने की बात कही है.स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले एक महीने से अनियमित बिजली आपूर्ति व लो वोल्टेज की समस्या झेल रहा है. जिसकी सूचना विद्युत कार्यालय में लिखित व् मौखिक दी गई. लेकिन उपभोक्ताओं की समस्या को न विभाग सुनने को तैयार है और न ही कर्मचारी को इसकी पड़ी है. बता दें बिजली की समस्या झेल रहे फतेहपुर मोहल्ले का आलम यह है कि लोगों को न नहाने को पानी मिल रहा है और न सोने के लिए पंखा. इस भीषण गर्मी में जहां लोग एसी और कूलर का आनंद लेते हैं तो इस मोहल्ले के लोग छत पर रात गुजारने को मजबूर हैं. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग को इसकी सुचना देने के बाद भी जब कोई हल नहीं निकला, तभी हमलोगों ने शुक्रवार को विद्युत कार्यालय में हंगाम मचाया. लेकिन इसके बाद भी नया ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर अभियंता टालमटोल कर रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.