सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची रेलवे स्टेशन में लाइटर पिस्टल के बल पर हुई लूटपाट का एक साल बाद खुलासा हुआ है। मामले में हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस के सहयोग से नाबालिग सहित पांच को रेलवे पुलिस ने दबोच लिया है। जानकारी के अनुसार पिछले साल अक्टूबर महीने में रांची रेलवे स्टेशन से देर रात निकले एक यात्री से नकली पिस्टल के बल पर पांच अपरधियों ने स्टेशन के ब्रिज के पास से मोबाइल और पैसे लूट लिए थे। इसके बाद यात्री ने जीआरपी में मामला दर्ज करवाया था। उसी समय से पुलिस पांचों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। मामले की जांच में जुटी रेलवे पुलिस को एक आरोपित की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हाथ लगी थी। पहचान करवाने पर यह जानकारी हासिल हुई कि आरोपी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके का रहने वाला है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर रेलवे पुलिस ने हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद हिंदपीढ़ी थानेदार ज्ञानरंजन की सहायता से रेल पुलिस ने सबसे पहले एक आरोपी को दबोचा।
पूछताछ पर उसने अपने अन्य चार साथियों के नाम बताए। उन्हें भी शनिवार देर रात छापेमारी कर धर दबोचा गया।लूट की वारदात में शामिल मोहम्मद इमरोज, मोहम्मद इबरार, मोहम्मद तंजील हसन और मोहम्मद जीशान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में एक नाबालिग भी शामिल है। रेल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है ताकि कुछ और मामलों का भी खुलासा हो सके।अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई कि पिस्टल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। लेकिन गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने बताया कि वे लोग लाइटर वाली नकली पिस्टल का प्रयोग लूटपाट के लिए किया करते थे।
Comments are closed.