City Post Live
NEWS 24x7

सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट, मुज़फ्फरपुर में बन्दूक की नोंक पर डकैती

पीडि़त यात्रियों में कई सीतामढ़ी तथा आसपास के रहने वाले ,मामला दर्ज

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव : सद्भावना एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में लुटेरों ने शनिवार की रात जमकर लूटपाट मचाई है.बन्दूक की नोक पर लूटेरों  करीब एक दर्जन यात्रियों से लूटपाट की.लूटपाट मचाने के बाद लूटेरे मुजफ्फरपुर आउटर सिग्‍नल के पास उतर कर भाग गए.यात्रियों  के अनुसार  एस्कॉर्ट पार्टी का कहीं कोई अतापता नहीं था. यात्रियों  के अनुसार देर रात ट्रेन  के मुजफ्फरपुर पहुंचने के पहले ही अपराधी स्‍लीपर बोगी में घूस गए .यात्रियों को अपने कब्जे में ले लिया . उन्‍होंने दर्जन भर यात्रियों के मोबाइल फोन व नगदी आदि लूट लिए. विरोध करने पर लुटेरों ने कई यात्रियों के साथ मारपीट भी की. इसके बाद जैसे ही ट्रेन मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर ओवरब्रिज के समीप आउटर पर रुकी, सभी अपराधी कूद कर फरार हो गए. ट्रेन दिल्ली से आ रही थी.

घटना के दौरान ट्रेन में तैनात पुलिस एस्‍कॉर्ट पार्टी नजर नहीं आई. ट्रेन के मुजफ्फरपुर जंक्‍शन पर पहुंचने के बाद यात्रियों ले घटना की जानकारी रेल पुलिस को दी. पीडि़त यात्रियों में कई सीतामढ़ी तथा आसपास के रहने वाले हैं. रेल थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर जांच की. लुटेरों का सुराग अभी तक नहीं मिल सका है. इससे पहले हावड़ा से गोरखपुर जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस में जसीडीह-झाझा रेलखंड पर ट्रेन में बैठे यात्रियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. शुक्रवार देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेस के महिला डब्बे में बैठे एक परिवार के साथ अज्ञात लोगों ने जमकर मारपीट की थी. इस घटना में एक महिला यात्री गंभीर रुप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए जमुई जिले के झाझा स्टेशन पर उतारा गया.

एक के बाद एक चलती ट्रेन में होने वाले अपराधिक बारदात को लेकर ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिंग लग गया है .रेल  यात्रियों के बीच असुरक्षा का भय व्याप्त हो गया है. हरबार जांच करने का हवाला देकर रेलवे और आरपीएफ के अधिकारी अपना पल्ला झड लेते हैं. लेकिन आजतक ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं हो सकी है. अपराधियों के लिए ट्रेन लूटपाट के लिए सबसे सही जगह बन गई है,जहाँ खतरा बिलकुल नहीं और लूटने के लिए यात्री तैयार बैठे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.