City Post Live
NEWS 24x7

पीएलएफआई के दो उग्रवादी को लोहरदगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, लोहरदगा: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इन पर आरोप है कि 14 जून को  सेन्हा प्रखंड के निर्माणाधीन फुलझर नहर के काम को लेकर लेवी न देने के कारण डरा धमका कर काम बंद कर दिया था। लगभग सवा ग्यारह करोड़ की लागत से इस नहर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। यह करीब पौने सात किलोमीटर लंबा नहर है।
एसपी  प्रियंका मीणा ने टीम गठित कर डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद और इस्पेक्टर अवधेश कुमार ,सेन्हा थाना प्रभारी वीरेंद्र एक्का की अगुवाई में टीम का गठन किया। कुडू थाना क्षेत्र अंतर्गत तान गांव में छापामारी कर संदीप भगत और सुनील भगत को गिरफ्तार किया गया। संदीप  भगत पीएलएफआई का एरिया कमांडर है। इससे पहले 16 जून को पांच उग्रवादियों और 25 जून को एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। संदीप भगत फरार चल रहा था। संदीप और सुनील  सेमरडीह गांव के ही रहने वाले हैं। इनके विरुद्ध सेन्हा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.