पीएमसीएच में इलाज में लापरवाही पर लोजपा नेत्री व ग्रामीणों का आक्रोश
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : धनबाद जिले के बरोरा थाना क्षेत्र में विवादित सड़क निर्माण को लेकर बीती रात कल बरोरा में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें नरेश यादव के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी स्थिति गंभीर हो गई थी । गंभीर चोट के कारण स्थानीय चिकित्सा केंद्र ने उसे धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया । जहां पूरी रात मरीज दर्द से तड़पता रहा । परिजनों द्वारा आग्रह करने के बाद भी मरीज का इलाज नहीं किया गया । लोक जनशक्ति पार्टी की प्रदेश सचिव सह समाजसेवी प्रतिमा देवी की पहल पर आज से मरीज का इलाज शुरू किया गया । नेत्री का कहना है पीएमसीएच हॉस्पिटल के पीछे सरकार का लाखों रुपये प्रतिदिन खर्च होता है । लेकिन मरीजों को सही समय पर इलाज नहीं मिलता | रात में तो मरीजों का बिल्कुल ख्याल नहीं रखा जाता है । यह घोर चिन्ता का विषय है । उन्होंने कहा कि पीएमसीएच हॉस्पिटल में चारों तरफ काफी गन्दगी है । गन्दगी के कारण मरीज यहां इलाज कराने से परहेज करने लगे हैं । सरकार द्वारा सफाई के मद में ठेकेदार को प्रतिमाह लाखों रुपये का भुगतान किया जाता है । नेत्री प्रतिमा देवी ने कहा कि पीएमसीएच अस्पताल की इस कुव्यवस्था की शिकायत झारखंड सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से भी करेंगी । उन्होंने यह भी कहा कि यदि अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया , तो यहां के प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा।
Comments are closed.