शराब की होम डिलीवरी लेनेवाले सावधान!आपके दरवाजे पर पहुंचनेवाली है पुलिस
सिटीपोस्टलाईव:शराब की होम डिलीवरी लेनेवाले सावधान!अप पटना पुलिस कभी भी आपके दरवाजे पर पहुँच सकती है.पटना पुलिस ने एक ऐसे बड़े शराब तस्कर गिरोह को धर दबोचा है ,जो राजधानी के ज्यादातर वीआइपी लोगों को शराब की होम डिलीवरी की सेवा देता था.इस गिरोह के पास से एक ऐसी डायरी वरामद हुई जिसमे वीआइपी ग्राहकों के नाम और नम्बर हैं.पुलिस ने अपने स्तर से डायरी में मिले इन वीआइपी नामों की पड़ताल में जुट गई है.लेकिन नाम इतने बड़े हैं कि पटना पुलिस छापा मरने के पहले यह आश्वस्त हो जाना चाहती है कि छापेमारी असफल ना हो.छापेमारी हो तो शराब बरामद जरुर हो.
पटना की कोतवाली पुलिस को मंगलवार की रात लंबे समय से फरार शराब माफिया राजीव राय उर्फ राजीव रंजन उर्फ छोटू गोप पत्नी सुमन राय और दोस्त चंद्रदीप कुमार को शराब की खेप लेकर जाते वक्त दबोच लिया. उनके पास से दो कार बरामद हुई, जिसमें से कीमती विदेशी शराब की 20 बोतलें बरामद हुईं.
शराब झारखंड से लाई गई थी.उनके पास से बरामद डायरी में होम डिलीवरी करने वाले तस्करों के नाम, पते और मोबाइल नंबर लिखे हैं. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि होम डिलीवरी करने वालों के साथ साथ होम डिलीवरी लेनेवालों को रंगेहाथ दबोचने की रणनीति तैयार की जा रही है.
पुलिस को जानकारी मिली कि छोटू ने किदवईपुरी स्थित ऑफिसर्स फ्लैट में किराए पर कमरा ले रखा है, जहां शराब स्टॉक की जाती है. कोतवाली थानाध्यक्ष रामाशंकर प्रसाद के नेतृत्व में एएसआइ बिक्रमादित्य झा और सिपाही भागीरथ कुमार ने सादे लिबास में छोटू की गाड़ी का पीछा करना शुरू किया. अदालतगंज पर गाड़ी रुकते ही पुलिस टीम ने उन्हें घेर लिया.मौके से छोटू की पत्नी सुमन राय और दोस्त चंद्रदीप पकड़े गए, लेकिन वह चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तब छोटू के गोला रोड स्थित ठिकाने का पता चला जहाँ फौरन धावा बोल उसे गिरफ्त में ले लिया गया.
Comments are closed.