City Post Live
NEWS 24x7

नक्सली के नाम पर लेवी वसूली करने वाला गिरफ्तार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

नक्सली के नाम पर लेवी वसूली करने वाला गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: पुलिस ने बोकारो, रांची, धनबाद सहित कई अन्य स्थानों पर नक्सली के नाम पर आतंक फैलाकर लेवी वसूलने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के प्रमुख सदस्य संतोष डे उर्फ राजू को बोकारो थर्मल से गिरफ्तार किया। थर्मल थाना के कथारा की कंपनी चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्क प्राइवेट लिमिटेड से रंगदारी मांगे जाने संबंधी जांच के दौरान इसका पर्दाफाश हुआ। एसपी कार्तिक एस. के अनुसार बिहार के समस्तीपुर निवासी प्रमोद कुमार चौधरी ने अपनी कंपनी चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्क प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर श्वेत शेखर से नक्सली के नाम पर लेवी के लिए लगातार धमकियां मिलने की शिकायत की थी। सीसीएल में जारंगडीह खासमहल गोविंदपुर आउटसोर्सिंग का काम करने वाली उक्त कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर श्वेत शेखर को विभिन्न मोबाइल नंबरों से नक्सली बताकर लेवी की मांग की जाती थी। लेवी नहीं देने पर जान से मारने एवं मशीन को जला देने की धमकी भी दी जाती थी। इसे लेकर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। सोमवार को पुलिस ने इस मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त संतोष डे उर्फ राजू उर्फ राजेश को बोकारो थर्मल इलाके से गिरफ्तार किया।
धनंजय प्रधान है गिरोह का सरगना
एसपी के अनुसार अपनी स्वीकारोक्ति में बताया कि नक्सली बताकर लेवी वसूली को लेकर धमकियां देने वाला गिरोह का मुख्य सरगना धनंजय प्रधान है। वही अलग-अलग मोबाइल नंबरों से खुद को कोई महतो नामक नक्सली बताकर उक्त कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को धमकी भरे फोन किया करता था। संतोष ही धनंजय प्रधान को विभिन्न मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया करता था और धनंजय प्रधान प्रोजेक्ट मैनेजर एवं ठेकेदारों को फोन कर लेवी की मांग के साथ धमकी दिया करता था। धनंजय प्रधान लेवी वसूली का काम संतोष डे से ही करवाता था। गिरफ्तार अभियुक्त संतोष डे रेल लाइन, सड़क, पुल निर्माण आदि का काम करने वाली विभिन्न कंपनियों के प्रोजेक्ट का स्थान पता लगाकर उसके मालिक एवं ठेकेदारों का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराता था।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.