City Post Live
NEWS 24x7

लातेहार पुलिस ने कोयला के अवैध कारोबार से जुड़े पांच अपराधी को किया गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, लातेहार: लातेहार पुलिस ने सोमवार को कोयले के अवैध कारोबार से जुड़े पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधियों में पवन कुमार साहू, मिथुन साहू और चेतलाल लातेहार के रहने वाला है। जबकि संतोष मिश्रा मेदिनीनगर और अमित केसरी रामगढ़ का रहने वाला है। इस संबंध में एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इन दिनों लातेहार में कुछ लोग फर्जी कागज के सहारे बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सूचना के बाद पूरे मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया। जांच दल के द्वारा पूरे मामले की गहन छानबीन आरंभ की गई। जांच में टीम को कुछ सबूत हाथ लगे जिसके आधार पर लातेहार निवासी पवन साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ किया गया।
उसके बाद पुलिस ने चार अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया और पूछताछ आरंभ किया। पूछताछ के दौरान पांचों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लोग फर्जी कागजात के सहारे कोयले का अवैध व्यापार करते हैं। एसपी ने बताया कि लातेहार के रहने वाले तीनों अपराधी अवैध कोयला को बाहर भेजते थे। जबकि संतोष मिश्रा और अमित केसरी कुजू से फर्जी कागजात बनवा कर लाते थे। एसपी ने बताया कि छापामारी के बाद इनके ठिकाने से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, विभिन्न कोलियरी के स्टांप, होलोग्राम, कंप्यूटर सेट में कई महत्वपूर्ण आदि बरामद की गई। एसपी ने कहा कि पुलिस को कई अन्य अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.