City Post Live
NEWS 24x7

भारी मात्रा में प्रतिबंधित तंबाकू, सिगरेट व अन्य उत्पाद जब्त

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य में तंबाकू युक्त गुटखा पर प्रतिबंध होने के बावजूद राजधानी में पान मसालों की बिक्री चोरी छिपे बेखौफ हो रही है। आज दोपहर टोबैको विभाग व कोतवाली थाना पुलिस ने रातू रोड स्थित न्यू मार्केट परिसर में दुकान संख्या-छह स्थित मुकेश जर्दा स्टोर और संजय चौधरी की दुकान संख्या सी 43 में छापामारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित तंबाकू,सिगरेट अन्य तंबाकु उत्पाद बरामद किये हैं। मौके पर मौजूद फूड सेफ्टी ऑफिसर एस एस कुल्लु ने बताया कि जानकारी मिली थी कि उक्त दुकान में चोरी छिपे प्रतिबंधित गुटखा पान मशालों की बिक्री हो रही है। उक्त सूचना पर दुकान व गोदाम में छापामारी कर तंबाकू उत्पाद सिगरेट, रजनीगंधा, कमला पसंद ,दिललुबा सहित अन्य सामान बरामद की गई है।   जानकारी के अनुसार मुकेश जर्दा स्टोर की दुकान व गोदाम से करीब डेढ़ लाख व संजय चौधरी की दुकान से चालीस हजार का प्रतिबंधित गुटखा व पान मशाला मिला है।

हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नही की गई है। गौरतलब है कि राज्य में तंबाकू,सिगरेट,गुटखा, मशाला पर बैन है। लेकिन इसके बावजूद आज भी यह जगह-जगह बिक्री हो रही है। इसे लेकर सरकार की झारखंड हाइकोर्ट में किरकिरी भी हुई थी। प्रतिबंध के बावजूद गुटखे पर दायर याचिका की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने खुद पैसे देकर कर्मचारी से गुटखा मंगवा कर पूछा था कि यह कैसा प्रतिबंध है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.