एलएंडटी के ठेका मजदूरों के साथ मारपीट, सिंदरी छोड़कर जाने की मिली धमकी
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: सिंदरी स्थित हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) के निर्माण में लगी कंपनी एलएंडटी के ठेका मजदूरों के साथ मंगलवार देर रात अज्ञात उपद्रवियों द्वारा मारपीट तथा सिंदरी छोड़कर जाने की धमकी से मजदूरों में हड़कंप है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। मजदूरों ने पुलिस को बताया कि सिंदरी खाद कारखाने के एचएफसी कैंपस से मजदूर मो. जबार मियां, रतन तांती एवं कारेलाल तांती चाय पीने रोहड़ाबांध चौक जा रहे थे। इसी बीच 20-22 बाइक पर सवार अज्ञात लोग पहुंचे और पूछने लगे कि तुम लोग कहां से आए हो। मजदूरों के बेगूसराय से आने की बात बताये जाने के बाद वे लोग उनके साथ मारपीट करने लगे। मजदूर जान बचाने के लिए भागकर अपने कमरे में चले गए। इतने में उपद्रवी पथराव करने लगे। इसमें कारेलाल तांती, मो. जबार तथा करण तांती को पत्थर से चोट लगी। मजदूरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मजदूरों ने पुलिस को बताया कि उपद्रवियों ने सिंदरी से उन्हें भाग जाने की धमकी देते हुए बुरा अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी है।
Comments are closed.