कोडरमा : जमीन विवाद को लेकर 11 के खिलाफ मामला दर्ज
सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा : झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के जामू निवासी श्यामलाल राणा ने जमीन विवाद में गांव के ही 12 लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया हैं। उन्होंने बासुदेव राणा, इंद्रदेव राणा, अंगलाल राणा, पवन राणा, जितेन्द्र राणा, मंजू देवी, सावित्री देवी, कैली देवी, राजेन्द्र राणा, सोहवा देवी व रंजीत राणा को आरोपी बनाया है। आवेदन में कहा गया है कि न्यायालय द्वारा रोक के बावजूद बासुदेव राणा द्वारा उक्त जमीन की जुताई की जा रही थी। जिसकी सूचना उन्होंने मरकच्चो थाना प्रभारी को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने सभी को थाने पर आने को कहा पर जैसे ही थाना प्रभारी वहां से निकले उक्त लोगों ने लाठी, डंडे व टांगी से श्यामलाल राणा व उनके परिवार वालों पर जानलेवा हमला कर दिया,जिससे श्यामलाल राणा के साथ साथ उनके परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये। मामले को लेकर श्यामलाल राणा ने बताया की पूर्व में भी कई बार उक्त लोगों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया हैं। जिसे लेकर थाना में मामला भी दर्ज है। वहीं दूसरे पक्ष के अंगलाल राणा ने भी 11 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
Comments are closed.