सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में खूंटी जिले के कर्रा में हुए आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में आठ दिन बाद पुलिस ने 2 निरुद्ध (नाबालिग) समेत 5 युवकों को न्यायिक हिरासत में लिया है। गैंगरेप में शामिल आरोपियों के पहचान के लिए एसपी ने विशेष टीम का गठन किया था। कर्रा थाना क्षेत्र के छाता पंचायत के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर शक के आधार पर युवकों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार तीन बालिग अनिल परधिया, आशीष परधिया और अजय धान साकेटोली रोलागुटू के रहने वाले हैं। वहीं मामले में संलिप्त 2 निरुद्ध बालकों को बाल सुधार गृह भेज जाएगा। पुलिस ने उनके पास से एक बाइक, एक स्कूटी, एक जैकेट और छह मोबाइल बरामद किया है।
खूंटी के आशुतोष शेखर ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि छात्रा के साथ गिरफ्तार आरोपियों की जान पहचान पहले से थी और गैंगरेप की शिकार पीड़िता आरोपियों के अलावा कई अन्य युवकों से भी जान पहचान रखे हुए थी। अन्य युवकों से जान पहचान करना इन युवकों को नागवार गुजरा और पीड़िता से बदला लेने की योजना बनाई। गिरफ्तार सभी आरोपियों ने पहले एक दूसरे से संम्पर्क किया और योजना अनुसार युवती का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को अपनी स्वीकृति बयान में भी बताया है कि पीड़िता के साथ उनलोगों का पूर्व से जान पहचान रही थी।
गौरतलब है कि एक दिंसबर की देर शाम कर्रा थाना पुलिस ने जतरा (मेला) देख कर लौट रही 14 वर्षीय एक नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप की घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गयी थी। घटना के संबंध में यह जानकारी दी गयी है एक दिसंबर की शाम कर्रा थाना क्षेत्र की ग्राम छाता की दो युवतियां गांव के तीन युवकों के साथ पदमपुर जतरा देखने गई थी, रात करीब नौ बजे पांचो युवक व युवतियां साइकिल से अपने घर लौट रहीं थी। उसी दौरान स्कूटी व मोटरसाइकिल से आये पांच युवकों ने 14 वर्षीय एक युवती का अपहरण कर अपने साथ साकेटोली की ओर ले जाकर पांचों ने बारी-बारी से रेप किया था।
Comments are closed.