City Post Live
NEWS 24x7

शराबबंदी को कटिहार पुलिस का ठेंगा, वायरल विडियो में देखें इनका कारनामा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

शराबबंदी को कटिहार पुलिस का ठेंगा, देखे वायरल विडियो की सच्चाई

सिटी पोस्ट लाइव, कटिहार : बिहार में शराबबंदी का आलम क्या है, ये बात किसी से छिपी हुई नहीं है. लेकिन एक ऐसा विडियो वायरल हुआ है जिसे देख और सुनकर निसंदेह पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल पैदा करता है. दरअसल कटिहार के रहेने वाले बबलू नामक युवक ने एक ऑडियो और विडियो वायरल किया है. इस विडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति जो पुलिस वाला है बबलू से पैसे की मांग करता है, जब बबलू इसका विरोध करता है तो वो उसे बताता है कि तुम क्या करते हो वो उनसे छुपा हुआ नहीं है. हालांकि सिटी पोस्ट लाइव इस बात की पुष्टि नहीं करता कि ऑडियो और विडियो सत्य है क्योंकि कई जगह आवाजें दवी हुई प्रतीत होती है. जिससे लगता है कि ऑडियो और विडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है.

लेकिन इस विडियो से ये तो साफ़ पता चलता है कि पुलिस प्रशासन शराबबंदी को किस प्रकार से सफल बनाने में जुटी है. यदि हम मान भी लें कि बबलू शराब तस्करी में संलिप्त है तो भी क्या एक वर्दी वाला किसी गुनाहगार से उस एवज में पैसे की डिमांड कर सकता है. वहीँ बबलू का कहना है कि पुलिस मुझे जबरन शराब तस्कर साबित करने में लगा है. बबलू का पुलिस पर आरोप है कि एक दिन उसे पुलिस उठाकर ले गई और शराब की बोरी उसके सामने डालकर, शराब तस्करी का आरोप लगाने लगी. उसी दिन से नगर थाना अध्यक्ष संतोष यादव उससे पैसे की डिमांड करता आ रहा है. बबलू का आरोप है कि संतोष यादव और एक अन्य पुलिसकर्मी उसे जबरन बाइक पर बिठाकर थाने ले जाना चाहती थी, ताकि मुझपर आरोप लगा कर पैसे ऐंठ सके.

वहीँ इस मामले में कटिहार के आरक्षी अधीक्षक विकास कुमार ने जांच का आदेश देते हुए सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि जो ऑडियो और विडियो बबलू कुमार द्वार वायरल किया गया है. उसकी जाँच की जा रही है. यदि जांच में सत्यता पाई गयी तो संतोष के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत कड़ी कार्रवाई होगी. यदि सत्य नहीं हुई तो बबलू के खिलाफ तस्करी में संलिप्त होने की जांच पुलिस प्रशासन द्वारा की जाएगी.

बहरहाल मामला जो भी हो लेकिन जो बातें स्थानीय लोगों से सामने आई है वो ये है कि कटिहार में शराब का कारोबार बड़े अच्छे तरीके से फल-फूल रहा है. जिसमें पुलिस की भी भागीदारी होती है. ऐसे में इस विडियो के वायरल होने और बबलू द्वारा लगाये गए आरोपों के बाद इतना जरुर है कि, कुछ दिनों में तस्करी का यह गोरखधंधा लोगों के सामने साफ़ हो जायेगा कि आखिर इसमें किन-किन लोगों का हाथ है.

कटिहार से सैयद शदाब आलम की रिपोर्ट 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.