City Post Live
NEWS 24x7

पत्रकार हत्याकांड : पुलिस मुठभेड़ में मुख्य शूटर हीरा गिरफ्तार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, बलिया: निजी टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की हत्या में मुख्य शूटर प्रशांत सिंह उर्फ हीरा को फेफना पुलिस व एसओजी टीम ने गुरुवार की देर रात को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में खुलासा किया है। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बीते सोमवार की रात को पत्रकार रतन कुमार सिंह की गोली मारकर की गई हत्या में दस लोगों को नामजद किया गया था। उसी दिन तत्काल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाकी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि फेफना पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम संयुक्त रूप से लगातार लगी हुई थी। गुरुवार की देर रात को फेफना थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र मय फेफना चौराहे पर एसआई ओमप्रकाश चौबे से रतन सिंह हत्याकाण्ड के बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के संबंध में वार्ता कर रहे थे, तभी थोड़ी देर बाद एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम भी आ गयी। इस बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रतन सिंह पत्रकार हत्याकांड का मुख्य आरोपित हीरा सिंह इस समय एकौनी तिराहे पर मौजूद है। उसके पास हत्याकांड में प्रयुक्त अवैध पिस्टल भी है। इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति खड़ा था। जिसके तरफ सावधानीपूर्वक आगे बढ़ने पर वह रसड़ा की तरफ तेजी से भागने लगा। जिसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, लेकिन उसकी असलहे की कारतूस मिसफायर हो गयी। इसके बाद पुलिस टीम ने भाग रहे व्यक्ति को पकड़ लिया। उसके पास से एक पिस्टल, एक जिंदा व एक मिसफायर कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम फेफना निवासी प्रशान्त उर्फ हीरा बताया।

जमीन के विवाद व पुरानी रंजिश की हत्या
एएसपी ने कहा कि पकड़ में आए बदमाश हीरा ने बताया कि जमीन के विवाद व पुराने रंजिश में 24 अगस्त की रात्रि में गांव के ही सोनू सिंह चाचा, अरविंद सिंह पापा, दिनेश सिंह, तेजबहादुर सिंह, वीरबाहदुर सिंह, मोती सिंह, सुशील सिंह, अनिल सिंह व उदय सिंह के साथ मिलकर लाठी-डंडा, कुल्हाड़ी से मारकर रतन सिंह को घायल कर दिए थे। उन्होंने कहा कि हीरा सिंह ने स्वीकार किया है कि उसने इसी पिस्टल से गोली मारकर रतन सिंह की हत्या की ​थी। गिरफ्तारी से बचने के लिये वाराणसी भागने के प्रयास में था और पकड़े जाने के डर से पुलिस पर फायर किया था।

हीरा सिंह का है आपराधिक इतिहास
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश हीरा पर फेफना थाने में इसके पहले भी तीन मुकदमे दर्ज हैं। इसकी संपत्ति की जब्ती के लिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गैंगस्टर व रासुका के लिए भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.