City Post Live
NEWS 24x7

संदेहास्पद स्थिति में हुई मासूम की मौत, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया आरोप

कुकुरमत्ते की तरह खुल रहे अंग्रेजी स्कूलों के लिए नहीं है कोई मानक

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

संदेहास्पद स्थिति में हुई मासूम की मौत, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया आरोप

सहरसा सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा के सिमरी बख्तियापुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित संत जेवियर्स स्कूल में एक 6 वर्षीय हिमांशु कुमार नामक छात्र की मौत बीते कल शुक्रवार के दिन में संदेहास्पद स्थिति हो गई। परिजनों ने तत्काल स्कूल प्रबंधन पर ईलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि छात्र की मौत के बाद भी परिजनों को छात्र की मौत होने की सूचना नहीं दी गई। मृतक छात्र खगड़िया जिला के मनसी थाना क्षेत्र के सिंघरसामा गांव रहने वाला बताया जा रहा है। इस घटना की जानकारी हमने भी बारीकी सी ली, तो पता चला कि स्कूल प्रबंधक की बहुत बड़ी लापरवाही थी।

एक तरफ स्कूल कैंपस में छात्र की लाश पड़ी हुई थी और दूसरी तरफ स्कूल में अन्य दिन की तरह क्लास चल रहा था ।मृतक छात्र के परिजन ने सिमरी बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मृतक छात्र स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। सिमरी बख्तियारपुर एसएचओ रणवीर कुमार ने बताया कि मामला संगीन है और पुलिस बेहद गम्भीरता से इस मामले को देख रही है। अगर स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के साक्ष्य मिले, तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वैसे सूत्रों की मानें,तो पुलिस को एक बड़ा मुर्गा हाथ लगा है। जांच और कार्रवाई के नाम पर पुलिस वाले बड़ी सिद्दत से हाथ आये इस मुर्गे का पंख नोचेंगे।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.