अंधाधुंध ब्लीचिंग पाउडर डालने से तालाब की मछलियां मरी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: चडरी तालाब का पानी जहरीला हो गया है। पिछले तीन दिनों में तालाब की हजारों मछलियां मर चुकी हैं। इसके जिम्मेवार हैं नगर निगम के अफसर, जिनके हुक्म पर निगम कर्मचारियों ने लगभग चार दिन पूर्व सफाई के नाम पर तालाब में अंधाधुंध ब्लीचिंग पाऊडर डाल दिया था। इससे हजारों मछलियां और वन्य जीव अपनी जान गवां बैठे। इन मछलियों के सड़ने के कारण दुर्गंध से तालाब के आसपास से गुजरना मुश्किल हो रहा है। हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय कहते हैं कि तालाब को साफ करने के लिए ब्लिचिंग पाऊडर डाला गया था। मछलियों की मौत के लिए वे मौसम और पानी में ऑक्सिजन की कमी को जिम्मेवार बताते हैं। जबकि, पर्यावरणविद् नीतीश प्रियदर्शी कहते हैं कि केमिकल के कारण चडरी तालाब जहरीला हो गया है। इस कारणऑक्सीजन की कमी होने की वजह से तालाब की मछलियां मर रही है।तालाब का निरीक्षण करने पहुंची नगर निगम की स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण ने बताया कि तालाब की मरी मछलियों को बाहर निकाला जा रहा है। तालाब के पानी को साफ करने के लिए चूना डाला जाएगा ताकि छठ व्रतियों को तालाब के पानी में जाने से किसी तरह की परेशानी न हो। डॉ किरण ने बताया कि छठ व्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तालाब को तैयार किया जा रहा है।
Comments are closed.