लॉक डाउन में चोरी की घटना में इजाफा, बंद दुकानों को चोर बना रहे निशाना
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: लॉक डाउन में लोगों के दुकानों में चोरी होने की घटनाएं बढ़ने से छोटे-मोटे व्यवसायियों में चिंता का विषय बना हुआ है। शहर मुख्यालय में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। चोर लोगों के बंद दुकानों को निशाना बना रहे हैं । बीती रात चोरों ने नगर थाना के महज कुछ दूरी पर बस स्टैंड के समीप बंद जेनरल स्टोर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर दुकान के लकड़ी के दरवाजे के साईड से क्लीप उखाड़ नगदी चोरी कर ले भागे। चोरों के हौसलें का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि परिसदन भवन के सामने लगे तीन-तीन सीसीटीवी के सामने घटना को अंजाम दिया गया । चोरी साईं जेनर स्टोर में हुई। दुकानदार विद्या सागर गुप्ता ने बताया कि चोरों ने गल्ले में रखे एक हजार रूपए नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस मौके पर पहुंच शनिवार को मामले में छानबीन में जुट गई है। यहां बता दें कि एक दिन पूर्व ही नीचे बाजार के पान दुकान एवं एक अन्य दुकान में चोरी की घटना सामने आयी थी।
Comments are closed.