डॉ एसएन यादव के आवास और क्लिनिक पर आयकर का छापा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को प्रसिद्ध हड्डी रोड विशेषज्ञ डॉ एसएन यादव के क्लिनिक और आवास पर एक साथ छापेमारी की। आयकर विभाग की टीम सुबह 9 बजे डा यादव के घर और अस्पताल पहुंची। एक दर्जन से अधिक आयकर अधिकारी उनके अस्पताल कर्मटोली स्थित मां रामप्यारी आर्थोपेटिक एंड रिसर्च सेंटर, अहीर टोली और मोरहाबादी स्थित उनके दोनों आवासों पर सर्च के दौरान कुछ दस्तावेज जब्त किया गया है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार डा यादव ने एक अन्य अस्पताल की योजना शुरु की है। इसके लिए उन्होंने जमीन, निर्माण और उपकरणों के खरीद पर करीब 20 करोड़ रुपये का निवेश किया है। सूत्रों ने बताया कि कुछ दस्तावेज जब्त किये गये है। उसकी जांच की जा रही है। सर्च अभियान और जब्त दस्तावजों की जांच शुक्रवार तक जारी रहेगी। विभाग को आंशका है कि इस मामले में कर वचना की गयी है। डा यादव की इंकम टैक्स रिर्टन की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा विभाग के अधिकारियों ने उनके अस्पताल में भर्ती मरीजों की भी विस्तृत जानकारी ली है। डा यादव के अस्पताल से उनकी आय और उनकी कुल आय का भी व्यौरा लिया गया है।
Comments are closed.