सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के मोरहाबादी में चल रहे आर्मी बहाली में फर्जी कागजात के जरिए बहाल होने आए छह युवक को गुरुवार को पकड़ा गया है। हालांकि दलाल मौके से फरार हो गये। बताया जाता है कि मोरहाबादी मैदान में चल रहे आर्मी भर्ती रैली में फर्जी कागजात के जरिए सभी छह युवक शामिल होने आये थे। पकड़े हुए युवकों के पास से दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश की जाली सर्टिफिकेट बरामद की गई है। बताया जाता है कि आर्मी इंटेलिजेंस की रांची ब्रांच को सूचना मिली थी कि फर्जी कागजात के जरिए कुछ युवक आर्मी रैली में बहाल होने की कोशिश कर रहे हैं।
Read Also
इस सूचना पर इंटेलिजेंस की टीम ने सभी युवकों को पकड़ा। युवकों को बिहार और मध्य प्रदेश के दलालों ने फर्जी कागजात मुहैया कराते हुए आर्मी में बहाली का झांसा दिया था। इसके बदले में दलाल इन युवकों से मोटी रकम की वसूली भी की थी। सभी युवकों से पूछताछ की जा रही है। सभी को लालपुर थाने की पुलिस को सौंप जाएगा। इसके बाद एफआईआर दर्ज करवाने की प्रक्रिया होगी। थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक पकड़ाये युवकों को थाने को नहीं सौंपा गया है। फर्जी सर्टिफिकेट के साथ पकड़े गए अभ्यर्थियों ने बताया कि सभी दलालों के झांसे में आकर बहाल होना होने के लिए सर्टिफिकेट के एवज में पांच से दस हजार तक लिए गए थे। नौकरी लगने के बाद लाखों रुपए देने की बात हुई थी ।उनका सर्टिफिकेट बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली और श्री नारायण पूर्व मथुरापुर बिहार से बनाया गया था।
Comments are closed.