City Post Live
NEWS 24x7

पाकुड़ में अवैध बालू लदे बारह ट्रैक्टर जब्त, मामला दर्ज

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पाकुड़ में अवैध बालू लदे बारह ट्रैक्टर जब्त, मामला दर्ज 
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास ने महेशपुर अंचलाधिकारी रीतेश जायसवाल और महेशपुर थाना प्रभारी उमा शंकर सिंह के सहयोग से शुक्रवार की देर रात से छापामारी अभियान चलाकर अवैध बालू लदे बारह ट्रैक्टरों को जब्त किया है। जब्त ट्रैक्टरों के मालिक व चालक के खिलाफ शनिवार को महेशपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास की लिखित शिकायत के मद्देनजर झारखंड मिनरल प्रिवेंशन ऑफ इलीगल माइनिंग, ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज 2017 के नियम 9 (1) तथा झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 तथा संशोधित नियमावली 2019 के 54 (5)के तहत मामला दर्ज किया गया है । उल्लेखनीय है कि छापामारी के दौरान पहले महेशपुर के बांसलोई नदी से अवैध रूप से बालू लोड कर पश्चिम बंगाल ले जाने के वक्त थाना क्षेत्र के काठशल्ला गाँव के पास चार ट्रैक्टरों को पकड़ा था। फिर शनिवार की सुबह उन्होंने उन्हीं स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से थाना क्षेत्र के चंडालमारा गांव के समीप नदी तल से बिना चालान के अवैध बालू लदे आठ ट्रैक्टरों को जब्त किया है।इस सिलसिले में जिला खनन पदाधिकारी की लिखित शिकायत के मद्देनजर जप्त  ट्रैक्टरों  के मालिकों  व चालकों के खिलाफ दो अलग अलग कांडों के आधार पर मामला दर्ज किया  गया है।

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.