City Post Live
NEWS 24x7

अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, एक कारोबारी गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो : बोकारो के उत्पाद विभाग की ओर से शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ शिकंजा कसने के क्रम में सोमवार को एक अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आलोकडीह स्थित रंगागोड़ा टोला बस्ती में छापामारी के दौरान अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी । घटनास्थल से सकलदेव साव नामक शराब के अवैध कारोबारी को गिरफ्तारी भी किया गया। विभााधिकारियों ने मौके से पांच ड्रमों में रखी गयी कुल 1000 लीटर स्प्रिट, 30 बोरों में 4500 तैयार नकली देशी शराब के पाउच (कुल 900 लीटर), शराब-निर्माण हेतु एक बड़ी एवं एक छोटी मशीन, दो बोरों में शराब की भराई हेतु फिल्म रोल, 280 लीफ स्टीकर, चार खाली ड्रम, एक बोलेरो पिकअप वैन तथा एक स्कूटी को भी बरामद किया गया। छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे उत्पाद निरीक्षक प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ विभाग लगातार अपनी शक्ति जारी रखेगा।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.