City Post Live
NEWS 24x7

बोकारो में अवैध कोयला खदान में चाल धंसी, दो की मौत, 10 दबे

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बोकारो में अवैध कोयला खदान में चाल धंसी, दो की मौत, 10 दबे

सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: बोकारो जिला के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट स्थित पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत पलामू पंचायत के रसबेड़वा जंगल में कोयला की अवैध सुरंग में चाल धंसने से 10 मजदूरों के दबने की सूचना है। घटना के बाद सुरंग से दो का शव निकालकर कोयला के अवैध कारोबारी लेकर भाग गये। घटना रविवार की है। मंगलवा देर रात घटना प्रकाश में आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात रसबेड़वा जंगल में बनी कोयला की अवैध सुरंग में कोयला काटने के लिए 20-25 मजदूर गये थे। कोयला काटने के दौरान रात लगभग ग्यारह बजे अचानक कोयला की चाल धंस गयी, जिसमें 12 कोयला काटने वाले मजदूर दब गए, जबकि बाकी मजदूर किसी तरह निकल पाने में कामयाब रहे। इसकी सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में अवैध कोयले के कारोबारी दो मजदूरों का शव निकाल ले गये। शेष दस मजदूर अब भी खदान में दबे हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार सभी दबने वाले मजदूर तुपकाडीह और चलकरी के रहने वाले हैं। इस संबंध में पुलिस को जब सूचना मिली तो पुलिस हरकत में आयी और घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की। हालांकि पुलिस घटना को लेकर कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। बताया जाता है कि अवैध रूप से कोयला निकाला जाता है इसलिए घटना की सूचना पुलिस को दो दिन बाद मिली।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.