City Post Live
NEWS 24x7

विवाहिता का गला दबाकर हत्या का आरोप ससुराल वालों पर, पति गिरफ्तार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

विवाहिता का गला दबाकर हत्या का आरोप ससुराल वालों पर, पति गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह /रांची: गिरिडीह जिले के तिसरी थाना अंतर्गत भंडारी पंचायत के पुरनाडीह गांव में नवविवाहिता आशा देवी (20) की गला दबाकर हत्या मामले में पुलिस ने उसके पति दिलीप राय को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों की सूचना पाकर मृतका के परिजन व पिता और भाई घटना स्थल बेटी के ससुराल पुरनाडीह गांव बुधवार को सुबह पहुँचे। पिता खूबलाल राय व भाई विकास राय ने घटना की सूचना तिसरी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। बताया जाता है कि मृतका आशा का विवाह आठ माह पूर्व ही पुरनाडीह के दिलीप राय के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था। आशा के मायका राजधनवार थाना के धोड़थम्बा के किरिया चट्टान गांव है। शादी के दो महीने बाद से ही उसे पति दिलीप राय द्वारा मानसिक शोषण व परेशान किया जाता था। जिसके कारण कर्मा पर्व के समय आशा अपने मायके चली गयी थी।दो तीन माह समय बीतने के बाद भी पति के नहीं लाने पर गांव के लोग व गण्यमान्य लोगो के पहल के बाद तीन दिन पूर्व ससुराल पुरनाडीह खुद आयी थी। ससुराल वालों को समझाया गया था कि बढ़िया से व शांति पूर्वक साथ मे रहे। आशा के भाई राजधनवार थाना के किरियाचट्टान गांव निवासी विकास राय ने बताया कि शादी के बाद से ही उसकी बहन को दहेज के लिए ससुरालवाले प्रताड़ित व मारपीट किया करते थे। बात बात पर पति द्वारा लड़ाई होती थी। पति ,भैसुर समेत ससुराल के अन्य लोगों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। पिता खूबलाल राय ने कहा कि मेरे बेटी की हत्या की गयी है रस्सी से मारने के बाद ससुराल वालों ने मिलकर लटकाया है। थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। तिसरी थाना प्रभारी लक्ष्मेश्वर चौधरी ने कहा कि मामले की अनुसंधान जारी है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.