सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: हजारीबाग जिला पुलिस ने नशे के कारोबार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 35 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर जब्त किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त किए गए ब्राउन शुगर का मूल्य करीब 35 लाख रुपये बताया गया है। डीएसपी कमल किशोर ने बताया कि दो अलग-अलग स्थानों पर की गई छापेमारी के दौरान कुल 5 लोग पकड़े गए। इनके पास से कुल 35 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। पुलिस ने इस क्रम में दो वाहनों एक हुंडई की वरना कार एवं दूसरा केटीएम ड्यूक मोटरसाइकिल भी जप्त किया है।
डीएसपी कमल किशोर के अनुसार इस मामले में ब्राउन शुगर के थोक विक्रेता सोनू बराहिल उर्फ मो अली अकबर को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।डीएसपी कमल किशोर ने समाज के लोगों से भी अनुरोध किया है कि युवाओं को ड्रग्स से बचाने का कार्य करें। गुप्त सूचना पुलिस को ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ दें, ताकि छापेमारी कर ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जा सके। उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में कार्रवाई की गई है।
Comments are closed.