सिटी पोस्ट लाइव : पूर्णिया में सरकारी दवाओं के धंधे का हुआ भांडाफोड़,लाखों की दवाई जब्त.बिहार के पूर्णिया में पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर सरकारी दवाओं के चल रहे धंधे का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने मनीष कुमार के घर में छापेमारी कर लाखों के सरकारी और प्राइवेट दवा बरामद की है. पुलिस ने इस छापेमारी में करीब 13 कार्टन दवाई जब्त की है. इन सभी जब्त की गयी दवाओं की कीमत लाखों में है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी मनीष कुमार ने इस मामले पर सिटीपोस्टलाइव से बात करते हुए कहा कि – “पिछले साल आयी बाढ़ में सांसद संतोष कुशवाहा द्वारा शिविर लगाई गई थी और इसके लिए सदर अस्पताल से दवाईयां ली गई थी. इस दौरान करीब 13 कार्टन दवाएं बच गयी थी जिसे कैंप लगाकर वितरित करना था. लेकिन वे लोगदवाईयां बांट नहीं सके”. उन्होंने कहा कि -“सिविल सर्जन और सांसद के आदेश पर उसने दवाईयां उठायी थी”. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. डीएम ने भी इस मामले में सदर एसडीओ को भी इस मामले की जांच का आदेश दिया है. पुलिस ने बताया कि छापेमारी में 24 प्रकार की दवाएं बरामद की गयी है.. जिसमे “नोट फोर सेल लिखा है”. फिलहाल जब्त दवाओं को जांच के लिये प्रयोगशाला भेजा जा रहा है. जिसके बाद ही इस मामले में आगे की कार्यवाई की जाएगी.
Comments are closed.