सिटीपोस्टलाईव: बिहार में राज्य सरकार के द्वारा दहेज़ मुक्त बिहार बनाने के लगातार मुहीम चलाई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद लोगों पर कुछ खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. शादी के बाद दहेज़ ना मिलने पर बहु की हत्या अब आम बात सी हो गयी है. ताजूब होता है लोगों कि मानसिकता पर, जिस बेटी को ब्याह कर लाते हैं, उसी को महज कुछ पैसों के लिए मौत के घाट उतार देते हैं. हमारा समाज इतना खोखला होता जा रहा है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. पैसों की ऐसी क्या भूख होती है जो एक मासूम की जान ले लेते है ये लोग, क्या इनके हाथ भी नहीं कांपते हैं, किसी मासूम निर्मम की हत्या करने से पहले. यहाँ पर एक बड़ा सवाल यह आता है कि ऐसी शादी करनी ही क्यों जहाँ लोग पैसे लेकर शादी करते हैं. लड़की की माँ-बाप की भी यहाँ बड़ी जिम्मेदारी आती है. उन्हें अपनी बेटी की शादी ऐसी जगह करनी ही नहीं जहाँ लोग दहेज़ की मांग करते हैं. ताज़ा मामला बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के आधारपुर का है जहाँ एक नवविवाहिता को दहेज़ के लिए जिन्दा जला दिया गया.
ख़बरों के मुताबिक़ मृतक महिला समस्तीपुर के कृष्णा सिंह की बेटी है.मोनिका कुमारी की शादी बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना अंतर्गत आधारपुर के राजीव कुमार से 5 फरवरी 2018 को हुई थी. शादी के कुछ महीनो बाद ही मोनिका के पति और घरवाले दहेज़ की मांग करने लगे. आये दिन मोनिका के साथ दहेज़ के लिए मारपीट की जाती थी. वहीँ बीती रात मोनिका के ससुराल वालों ने मोनिका पर किरासन तेल छिड़क कर,उसकी हत्या कर दी. फिलहाल इस घटना के बाद मोनिका की जेठानी बुलबुल देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- पुलिस की शर्मनाक करतूत, आरोपी का करवा दिया नंगा परेड
Comments are closed.