City Post Live
NEWS 24x7

गिरिडीह पुलिस ने दस साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: साइबर थाना पुलिस ने दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 21 पीस स्मार्ट फोन, दो बाइक, 43 पीस फर्जी सीम कार्ड 11 एटीएम कार्ड नौ पासबुक और चेकबुक भी बरामद किया। साइबर थाना पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनमें बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बांसजोर गांव निवासी रंजीत और पवन मंडल शामिल है। दोनों सगे भाई है। जबकि पचंबा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी दिलीप गोस्वामी, केराडीह गांव निवासी, गांडेय थाना क्षेत्र के अकलेश मंडल, शिबूडीह गांव निवासी सद्दाम अंसारी, बाकीकला गांव निवासी सफाउद्दीन अंसारी, मो. सलाकत अंसारी व मो आरिफ असांरी और अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी कुंदन साव उर्फ संतोष साव शामिल है। रविवार को प्रेसवार्ता कर एसपी अमित रेणु, डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी और पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद ने बताया कि अकलेश मंडल और आरिफ के खिलाफ पहले से गांडेय और अहिल्यापुर थाना में केस दर्ज है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी रेणु ने जानकारी दिया कि गिरफ्तार सभी अपराधी आॅनलाईन बिजनेस पेटीएम और अन्य एप्प के माध्यम से खाताधारकों के खाते से ठगी किया करते थे। गिरफ्तार अपराधियों में कुंदन उर्फ संतोष साव ने साइबर तकनीक का सहारा लेकर ही करोड़ों रुपये कमा चुके है।
हालांकि और सभी अपराधी अब तक डेढ़ करोड़ की राशि बैंक ग्राहकों के खाते से ठगी कर चुके है। लेकिन कुंदन साव अकेला अपराधी है जो करोड़ो की ठगी कर गांव में एक रिहायशी मकान बनाया हुआ है। सिंहपुर समेत आसपास के दर्जन भर गांव में कुंदन साव के आलीशान मकान ग्रामीणों के आर्कषण का केन्द्र रह चुका है। क्योंकि घर में स्वीमिंग पुल है तो लिफ्ट भी लगा हुआ है। जबकि कुंदन साव का फैमिली बैकग्रांउड एक किसान का बताया जा रहा है। लिहाजा, छापेमारी के दौरान कुंदन साव के घर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से बात भी किया। इसमें पुलिस को यह जानकारी मिली कि कुंदन साव ने महज तीन सालों में यह अकूत संपति खड़ा किया है। यही नही कुंदन साव ने अपन बलबूते गांव से अपने घर पहुंचने के लिए पीसीसी रोड भी ढलाई कराया। ऐसे में साइबर पुलिस अब कुंदन समेत 10 अपराधियों के मोबाइल और पासबुक को खंगाल रही है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.