सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस ने जिले के ताराराड़ क्षाना श्रेत्र से रंगे हाथ फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लाखों की ठगी करने पर अमादा एक दर्जन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अपराघियो के पास से एक सेट लैपटोप 22 मोबाईल ,37 सिमकार्ड , 12 एटीएम कार्ड के अलावा पैनकार्ड ,आधारकार्ड, बैंकखाते सहित एक बाईक जब्त की गयी ह्रै । शनिवार को बताया गया कि साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृव में ताराराड़ जंगल के पण्डिरया गांव में सभी बैठकर ठगी करने में सनलिप्त थे इसी दौरान गुप्त सूचना पर छापेमारी कर सभी को घेरकर गिरफ्तार किया ग्या ।
शनिवार को पुलिस ने बताया कि पकड़े गये सभी अपराधी ताराराड़ ,अहित्यापुर जिला गिरिडीह के रहने वाले है इनमे कई न सिर्फ शातिर है बल्कि पेशेवर है । इनमे राजेश मंडल ,संतोष मंडल ,फूलचंद मंडल ,विकाश वर्मा ,तालेश्वर वर्मा ,सुधीर वर्मा , बहादुर मंडल, दशरथ मंडल , बबलू मंडल , रूपेश मंडल ,पवन यादव ,राकेस मंडल शामिल । सभी की उम्र लगभग 20 से 25 के आसपास है । पुलिस ने कहा कि सभी के खिलाफ साइबर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ।सभी को जेल भेजा जा रहा है।
Comments are closed.