कस्टमर केयर के फर्जी नंबर से धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के अरगोड़ा पुलिस ने एक साइबर अपराधी मो. इरशाद को गिरफ्तार किया है।आरोपित बोकारो जिले के जोराडीह का रहने वाला है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बुधवार को बताया कि 25 अक्टूबर को कौशिक साहा की ओर से ऑनलाइन मंगवाये गये खाना की खराब क्वालिटी को लेकर उसके कस्टमर केयर से शिकायत की थी। इसके बाद मोबाइल फोन पर कस्टमर केयर के निर्देशों का पालन किया। इसके बाद अचानक कौशिक साहा के बैंक खाते से कुल 12 हजार 699 रुपये की अवैध रूप से निकासी हो गयी। साहा ने 04 नवम्बर को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद साइबर सेल के सहयोग से मामले की जांच के दौरान मो. इरशाद को बोकारो जिले से चास थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। कुमार ने बताया कि जांच के दौरान साइबर अपराधियों के अपराध की अनोखी शैली चिन्हित हुई है। अपराधियों ने इंटरनेट पर विभिन्न कंपनियों के कस्टमर केयर के नंबर के रूप में अपना नंबर स्थापित कर लिया। फिर कस्टमर के शिकायती फोन आने पर उनसे जरूरी जानकारी कर उनके बैंक खाते से धनराशि उड़ा लेते हैं।
Comments are closed.