City Post Live
NEWS 24x7

वाहन जांच के दौरान चार पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार, हथियार जब्त

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, चाइबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के चार हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियार और अन्य सामान बरामद किये गये है। पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ की 6वीं बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा गुदड़ी थाना क्षेत्र के लोढ़ाई में चलाये गये अभियान में यह सफलता मिली।  चारों नक्सलियों के खिलाफ  पूर्व में गुदड़ी, गोइलकेरा और सोनुआ थाना अंतर्गत हत्या, पुलिस के साथ मुठभेड़, रंगदारी वसूली और फायरिंग के मामले दर्ज हैं।

बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की ओर से लोढ़ाई क्षेत्र में चेकनाका लगाया गया। चेकनाका ड्यूटी के क्रम में वाहनों की सघन जांच अभियान के दौरान वाहन छोड़ कर भागने के प्रयास में इन चारों नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये नक्सलियों की पहचान सोमनाथ सांडिल (20वर्ष) , संतोष कुमार मुर्मू (35), पांडेय होनहागा (23) और महादेव गोप (19) शामिल है। इनके पास से दो देशी पिस्तौल, दो मैगजीन, 7.65केएफ के दस कारतूस, दो मोटरसाईकिल,चार मोबाइल और ठेकेदारों से लेवी वसूलने के लिए धमकी भरे 16 पर्चे तथा अन्य सामान बरामद हुए है। इन सभी के खिलाफ गुदड़ी थाना में भादवि , शस्त्र अधिनियम, सीएलए एक्ट, यूएपी एक्ट की विभिन्न धाराओं के मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है और चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.