सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर जिले में ईद का जश्न मातम में तब बदल गया जब जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सातनपुर चौक के पास NH28 पर बाइक सवार युवक जो बेगूसराय जिला के सिमरिया घाट से गंगा स्नान करके अपने घर मधुबनी के लिए लौट रहा था, तभी दूध से भरे टैंकर से भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए. मृतक की पहचान राजेश कुमार चौधरी उम्र 30 वर्ष पिता श्याम चौधरी ग्राम दसौना पोस्ट तमौरिया थाना लखनपुर जिला मधुबनी के निवासी के रूप में हुई. जबकि दो लोग बुरी तरह घायल है. तीनो एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे.दूसरी घटना समस्तीपुर जिला के समस्तीपुर -दरभंगा मुख्य मार्ग के परतापुर चौक के पास हुई. जहां बाईक सवार दो युवक की ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें दोनों युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. लेकिन परिजन सदर अस्पताल के डॉक्टर पर सही से इलाज न करने का आरोप लगा रहे हैं. जिसके कारण परिजन और डॉक्टर दोनो में काफी देर तक बहस हुई. बाद विवाद बढ़ता देख सदर इंस्पेक्टर और एसडीओ के समझाने पर बात शांत हुई. मृतकों की पहचान आनिकेश कुमार उम्र 15 वर्ष पिता अनिल कुमार साह आदर्श नगर वार्ड 14 के निवासी के रूप में पहचान हुई. दुसरे की मो0 सहजाद उम्र 16 वर्ष पिता मो0 अहसान वार्ड 19 समस्तीपुर के निवासी के रूप में हुआ है.तीसरी घटना समस्तीपुर जिला के पूसा थाना की है. जहां बूढी गंडक नदी के बिरौली घाट पर स्नान करने के कर्म में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. जिसकी पहचान नंदन कुमार उम्र 19 वर्ष पिता प्रमोद दास ग्राम पातेपुर पोस्ट दिघरा थाना पूसा जिला समस्तीपुर के रूप में हुई. गौरतलब है कि बिहार में सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएं काफी बढ़ चुकी है. इस रफ़्तार का कहर कभी भी किसी की जिन्दगी लील लेने का काम कर रही है. जिसपर लगाम लगाना बेहद जरुरी है. वही इस घटना के बाद जिले में ईद का त्योहार मातम का रूप ले लिया.
समस्तीपुर से नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट
Comments are closed.