City Post Live
NEWS 24x7

नक्सलियों को हथियार आपूर्ति करने वाले चार गिरफ्तार, 200 राउंड कारतूस जब्त

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

नक्सलियों को हथियार आपूर्ति करने वाले चार गिरफ्तार, 200 राउंड कारतूस जब्त

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: ऑपरेशन त्रिशूल के तहत सरायकेला- खरसावां जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को कारतूस आपूर्ति करनेवाले चार सदस्यों को 200 राउंड जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार है। गिरफ्तार सप्लायरों में सागर महतो, जगदीश महतो और अभिषेक कुमार सिन्हा और मुगा लाल महतो शामिल हैं।इनके पास से .314 बोर औऱ 7.65 बोर की 200 राउंड गोलियां नक्सली साहित्य, नक्सली पर्चा, दो बाइक, चार मोबाईल फोन भी बरामद किया है।

एसपी कार्तिक एस ने बुधवार को बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सरायकेला पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि इलाके में सक्रिय हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते के पास हथियारों की कमी है और जल्द ही दस्ते के पास कारतूस का बड़ा खेप पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है। सूचना के बाद सरायकेला और चांडिल एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और सीनी ओपी क्षेत्र के सरमाली गांव से पांच सौ मीटर की दूरी पर कुछ लोगों को संदिग्ध लेनदेन करते हुए देखा गया। पुलिस ने तत्काल हिरासत में लेते हुए जांच की तो उनके पास से दो सौ राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया।

गिरफ्तार आरोपियों ने नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते को पूर्व में भी हथियारों व अन्य प्रतिबंधित सामानों की आपूर्ति की बात स्वीकार की।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.