City Post Live
NEWS 24x7

रांची के व्यवसायी नरेंद्र सिंह होरा की हत्या के विरोध में चार घंटे सड़क जाम

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

रांची के व्यवसायी नरेंद्र सिंह होरा की हत्या के विरोध में चार घंटे सड़क जाम

पोस्ट लाइव: राजधानी रांची के व्यवसायी नरेंद्र सिंह होरा की हत्या के विरोध में सुजाता चौक के समीप सिख समुदाय के लोगों ने चार घंटे के बाद एसएसपी के आश्वासन पर सड़क जाम को समाप्त कर दिया। शनिवार सुबह 9:00 बजे से सिख समुदाय के लोगों ने सड़क जाम किया था। एसएसपी अनीश गुप्ता के आश्वासन पर 12:00 बजे जाम समाप्त किया गया। एसएसपी ने आक्रोशित लोगों को लगभग आधे घंटे समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया। मौके पर एसएसपी ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी शीघ्र गिरफ्तार किए जाएंगे। आक्रोशित लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम किये थे। सड़क जाम होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क जाम से राजधानी रांची की पूरी ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है। लगभग 4 घंटे तक सभी मार्गों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी, लोअर बाजार थाना प्रभारी, चुटिया थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान वहां पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास किये। लेकिन वह सफल नहीं हुए। सिख समुदाय के लोगों ने सुजाता चौक के समीप सड़क पर बैठकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। सड़क जाम करने में महिलाएं,पुरुष और बच्चे भी शामिल थे। जाम में कई स्कूली बसें भी फंसी हुई थीं। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी अमन कुमार भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराने का प्रयास किया लेकिन वह भी सफल नहीं हो सके। 

लोग सीएम या बड़े अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। इसके बाद 11.15 में एसएसपी अनीश गुप्ता जाम स्थल पर पहुंचे और लगभग आधे घंटे तक बातचीत करने के बाद और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम समाप्त किया।
गौरतलब है कि राजधानी रांची के मेन रोड स्थित रोस्पा टावर के पास शुक्रवार देर रात व्यवसायी नरेंद्र सिंह होरा (56) की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारे उनकी स्कूटी भी लूट लिए थे। उनकी स्कूटी में पांच लाख रुपये थे। बाद में स्कूटी को गोस्नर कंपाउंड स्थित एचआरडीसी गेट के सामने से बरामद किया गया, लेकिन रुपये गायब थे। अपर बाजार स्थित अमृत ट्रेडर्स के मालिक नरेंद्र सिंह होरा रोजाना की तरह शुक्रवार रात 8:30 बजे दुकान बंद कर पीपी कंपाउंड के आर के एनक्लेव स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी बीच रोस्पा टावर के पास काले रंग की पल्सर पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रोका। स्कूटी छीनने की कोशिश की तो उन्होंने उसका विरोध किया। होरा भारी पड़ने लगे तो अपराधियों ने उन पर तीन गोलियां चलाई। फिर स्कूटी लेकर फरार हो गए। आसपास के लोग उन्हें राज हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद डीआईजी अमोल वी होमकर, एसएसपी अनीश गुप्ता, कई डीएसपी और थानेदार पहुंचे थे। मृतक के पुत्र भूपेंद्र सिंह सनकी ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार शाम 6:30 बजे दुकान से घर आ गया था। पिता पांच लाख रुपये लेकर आ रहे थे। रुपये लूटने के लिए ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.