ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ठगी करने वाले चार साइबर अपराधी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची पुलिस के साइबर सेल ने ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ठगी करने के मामले में चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में गिरिडीह निवासी मुकेन्द्र कुमार मंडल, उमेश कुमार मंडल, प्रदीप कुमार मंडल और प्रमोद कुमार मंडल शामिल हैं। इनके पास से 10 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, छह एटीएम कार्ड, दो पासबुक, तीन पैन कार्ड, दो ब्लैंक चेक, दो वोटर आईडी और तीन आधार कार्ड बरामद किये गये हैं। सिटी एसपी सुजाता वीणापाणी ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि 24 मार्च को ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान दो बार में 68 हजार रुपये की निकासी की गयी। इस संबंध में बरियातू के हरिहर सिंह रोड निवासी प्रताप नारायण सिंह ने थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। प्राथामिकी के बाद साइबर थाने के सहयोग से मामले की गहन पड़ताल की गयी। इसी क्रम में चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इन चारों ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। चारों इस घटना के अलावा कई अन्य घटनाों में भी जालसाजी कर साइबर क्राइम के जरिये पिछले कई वर्षों से ठगी करते आ रहे हैं।
Comments are closed.