सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आंध्र प्रदेश के मछली व्यवसायी से लूट मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में इम्माउद्दीन अंसारी, ताजुद्दीन खान उर्फ बाबू, अब्दुल रौफ और अब्दुल माजिद शामिल हैं। यह जानकारी एसपी अम्बर लकड़ा ने सोमवार को प्रेसवार्ता में दी। एसपी ने बताया कि गठित एसआइटी टीम ने इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी बंगाल असम बॉर्डर पालघाट से मछली कारोबारी की रेकी कर रहे थे। इन लोगों ने व्यवसायी को दुमका बायपास से पहले भी लूटने का प्रयास किया था। मगर, मौका नहीं लग पाया था। इसके बाद मुफस्सिल थाना स्थित रिंगरोड में हथियार के बल पर मछली कारोबारी से कैश लूट कर फरार हो गए।
Read Also
इनलोगों के पास से पुलिस ने 10.50 लाख नकद, लूट में इस्तेमाल टीयूवी कार व बाइक और मोबाइल बरामद किये हैं। इस घटना में शामिल अन्य तीन अपराधियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार आंध्रप्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले के एलूर थाना क्षेत्र का रहने वाला हामद शरीफ मछली का व्यवसाय करता है। वह स्वयं ट्रक चलाता है और बिहार से लेकर असम तक मछली लेकर जाता है 23 जून को वह स्वयं ट्रक में मछली भरकर असम के लिए निकला। वापस आने के क्रम में 27 जून की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साहिबगंज-गोविंदपुर रोड में नेतुरपहाड़ी रेल पुल के समीप कार व बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने उसकी पिटाई करने के बाद बीस लाख रुपये लूट लिये थे।
Comments are closed.