City Post Live
NEWS 24x7

प्रेमी युगल की हत्या में लड़की के भाई सहित चार गिरफ्तार

लड़की के भाई ने फुफ़ेरे भाई के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

प्रेमी युगल की हत्या में लड़की के भाई सहित चार गिरफ्तार 
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: पुलिस ने जिले के बासल ओपी क्षेत्र में एक प्रेमी युगल के हत्याकांड का खुलासा किया है। यह ऑनर किलिंंग का मामला था। लड़की के भाई ने ही अपने फुफेरे भाई की मदद से अपनी बहन और उसके प्रेमी की हत्या की थी। पुलिस ने लड़की के भाई सहित चार हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में सोमवार को एसपी प्रभात कुमार  ने बताया कि 17 जून को राजकुमार और अनीता दोनों गायब हो गए थे। दोनों की खोजबीन पुलिस और परिजन दोनों ही कर रहे थे। उनकी गुमशुदगी की सूचना भी बासल ओपी में दर्ज थी। पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश की तो पता चला कि अनीता के भाई श्याम उरांव को राजकुमार और अनीता का यह प्रेम संबंध पसंद नहीं था। एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड की साजिश श्याम उरांव ने रची थी। श्याम ने अपने फुफेरे भाई अंजन उरांव के साथ मिलकर राजकुमार और अनीता को मारने की साजिश रची। इस अपराध को अंजाम देने के लिए अपने दोस्त मनोज प्रजापति एवं अमित कुमार लिंडा को शामिल किया। उन्होंने बताया कि दो महीने पहले उनके गांव में मंडा पर्व में भी राजकुमार और अनीता एक साथ देखे गए थे। यह बात श्याम को नागवार गुजरी। उसी वक्त उसने दोनों को मारने की साजिश रची थी। 17 जून को श्याम ने राजकुमार को फोन किया और यह कह कर पहाड़ पर बुलाया कि वे दोनों की शादी करा देंगे। जब राजकुमार और अनीता उस पहाड़ पर पहुंचे तो श्याम और उनके साथियों ने दोनों की हत्या कर दी। अपराधियों ने दोनों की लाश को जलाने का भी प्रयास किया। एसपी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद श्याम और अंजन अपने गांव में मौजूद रहे लेकिन बाद में जब पुलिस का दबाव बढ़ा तो दोनों फरार हो गए। पुलिस ने पहले श्याम को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर इस वारदात में शामिल श्याम के फुफेरे भाई अंजन उरांव, मनोज प्रजापति और अमित कुमार लिंडा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया। पुलिस की छापेमारी दल में एसडीपीओ पतरातू प्रकाश चंद्र महतो, बासल ओपी प्रभारी राजे कुमारी कुजूर व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।उल्लेखनीय है कि ओपी क्षेत्र के घागरा हटुआ टोंगरी पहाड़ी पर एक युगल की लाश 23 जून को मिली थी। पुलिस ने दोनों की शिनाख्त सालगो गांंव निवासी राजकुमार बेदिया और भंडरा गाँव निवासी अनिता कुमारी के रूप में की थी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.