पूर्व मुखिया के पोते की हत्या, पांच घंटे सड़क जाम
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : ओरमांझी प्रखंड के ग्राम बारीडीह के पूर्व मुखिया चंद्रमोहन के पोता राहुल कुमार (14) की हत्या शनिवार की रात कर दी गयी। रविवार सुबह उसका शव बरामद हुआ। राहुल स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल की नौंवी कक्षा का छात्र था। उसके शरीर पर चोट के निशान पाये गये हैं। हत्या के विरोध में ग्रामीण उग्र हो गये और रविवार सुबह लगभग 5 घंटे सिकिदरी-ओरमांझी मुख्य पथ को जाम कर दिया। इससे सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लाइन लग गयी। घटना की सूचना पाकर सांसद रामटहल चौधरी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। इसके साथ ही पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण मानें। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात जब राहुल घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने उसके नंबर पर कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उसके बाद परिजनों ने अपने स्तर से उसकी खोज-बीन शुरू की। उसके संबंध में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश रात को ही की। रविवार सुबह गोला-सिकिदरी रोड के किनारे शव देखे जाने की सूचना परिजनों को मिली। इस पर वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पर राहुल का शव पड़ा हुआ था। परिजनों के अनुसार बीती रात चेतनवारी में कुरूम मेला लगा हुआ था। मेला देखने के लिए राहुल गया हुआ था। वहीं चेतनवारी और तेतरी टोला के कुछ युवकों से किसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ था। उसी विवाद के बाद इसी गांव के लड़कों ने उसकी हत्या कर दी। राहुल के शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची ओरमांझी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पेास्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
Comments are closed.