City Post Live
NEWS 24x7

पांच लाख के सबजोनल कमांडर वासुदेव गंझू ने हथियार के साथ किया सरेंडर

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पांच लाख के सबजोनल कमांडर वासुदेव गंझू ने हथियार के साथ किया सरेंडर

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी, टीपीसी के सब जोनल कमांडर और पांच लाख के इनामी नक्सली वासुदेव गंझू ने गुरुवार को पुलिस के समक्ष हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। सरकार की नक्सली आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर वासुदेव गंझू ने आज वरीय पुलिस अधीक्षक अनीष गुप्ता और लातेहार के पुलिस अधीक्षक प्रषांत आनंद समेत अन्य अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इनके विरूद्ध लातेहार जिले में करीब 29 कांड दर्ज है। वासुदेव गंझू ने 2003 से 2013 तक भाकपा-माओवादी में एरिया कमांडर के रूप में काम किया और बाद में नक्सली संगठन टीपीसी में आ गया। राज्य सरकार की ओर से इसके विरूद्ध पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था और उसपर घोषित इनाम की राषि का चेक उन्हें सौंप दिया गया। नक्सली संगठन टीपीसी का सबजोनल कमांडर वासुदेव गंझु उर्फ गोपाल गंझू के खिलाफ लातेहार थाना में पांच, चंदवा थाना में सात, बालूमाथ थाना में चार, हेरहंज थाना में छह मनिका थाना में तीन और बरवाडीह थाना में दो मामले दर्ज है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.