सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर के साइबर अपराधियों के खिलाफ देवघर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। लगातार छापा मारी अभियान के तहत देवघर साइबर पुलिस को फिर एक सफलता मिली है। मधुपुर अनुमंडल के मारगोमुण्डा थाना अंतर्गत मुरली पहाड़ी चौक से 5 साइबर अपराधियों को गिरफ़्तार किया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी अपने मोबाइल में फिलिपकार्ट एवं अन्य कस्ट्मर केयर हेल्प लाइन में फर्जी नम्बर एड कर आम लोगों को सहायता पहुंचाने के नाम पर ठगी करते थे।
Read Also
फोन के माध्यम से लोगों के ओटीपी नम्बर, एटीएम कार्ड नंम्बर आदि लेनें के बाद पेटीएम रिक्वेस्ट भेज कर ओटीपी नम्बर के माध्यम से ठगने का काम किया करते थे। गिरफ़्तार अपराधियो से मौके पर 5 मोबाइल,12 सिम कार्ड,3 एटीएम एवं एक स्कॉर्पियो बरामद किया गया है।वही सभी गिरफ्तार अपराधी इसारत अंसारी,कलाम अंसारी,सगीर अंसारी,निजात अंसारी,वसीम अंसारी तरकोजोरी करमाटांड़ थाना के बताए जाते हैं । बरहाल लगातार छापामारी और गिरफ्तारी के बाद भी साइबर क्राइम निरन्तर जारी है।
Comments are closed.