सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में भू-माफियाओं का हौसला बुलंद है. आये दिन पटना में कमजोर लोगों के घर जमीन पर कब्ज़ा जमाये जाने के मामले सामने आ रहे हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि ऐसे मामलों में पटना पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है. एक पुलिस वाले पर एक गरीब असहाय दिव्यांग के घर पर ही कब्ज़ा दिला देने और और दिव्याग को जेल भेंज देने का आरोप लग चूका है.और पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र में सामने आया है.यहाँ के राजेश कुमार के जमीन घर पर कुछ हथियारबंद अपराधियों ने हमला कर दिया.घर पर कब्ज़ा कर लिया .
मकान मालिक राजेश कुमार के अनुसार आधा दर्जन लोगो ने हमला कर दिया. घर में घूस गए. विरोध करने पर घर के मालिक को गोली मार दी. वह गंभीररूप से घायल है. उसका ईलाज नर्सिंग होम में चल रहा है .अपराधियों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने घर की महिलाओं को भी पिटा . राजेश कुमार का कहना है कि उनका यह जमीन उनका पुश्तैनी सम्पति है और इसको लेकर कोई विवाद नहीं है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन इस मामले में अभीतक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ सैलून से पटना में जमीन की कीमत आसमान छू रही है .जमीन की कीमत बढ़ने के साथ ही जमीन विवाद के मामले अचानक बढ़ गए हैं. आये दिन जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प होती रहती है.आज पटना सिटी में दिन दहाड़े गोली बारी किये जाने और महिलाओं के साथ मारपीट किये जाने को लेकर भय और दहशत का माहौल कायम है.
Comments are closed.