छत्तरपुर में अपराधियों का तांडव, ट्रैक्टर व पोकलेन को किया आग के हवाले
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: नक्सल प्रभावित पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के दतटुट्टा पत्थर खदान में में अज्ञात अपराधियों ने जम कर उत्पात मचाया। अपराधियों के एक गिरोह ने बुधवार की देर रात फायरिंग की और ट्रैक्टर व पोकलेन को आग के हवाले कर दिया है। छत्तरपुर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। उक्त खदान में पहले भी तीन पोकलेन व एक सवारी गाड़ी को जलाया गया था। छतरपुर के पुलिस इंस्पेक्टर पीडी मेहरा के अनुसार खदान अंजनी सिंह नामक व्यक्ति का है। खदान को लेकर अक्सर ही ग्रामीणों के साथ विवाद होता चला आ रहा है। पूर्व की घटना में आस-पास के कई लोग जेल भी जा चुके हैं। फिल्हाल पुलिस मामले पर नजर बनाये हुए है व आगे घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए कार्रवाई की जा रही है। छतरपुर डीएसपी के अनुसार कल रात छत्तरपुर थाना अंतर्गत डरटूटा माइंस में आपराधिक तत्वों द्वारा रंगदारी मांगने के उद्देश्य से माइंस में कार्य कर रहे ऑपरेटरो के साथ मारपीट की व माइनिंग में लगे 04-05 मशीनो में आग-जनी की घटना की गई है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी एवम छत्तरपुर इंस्पेक्टर पर्याप्त बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कैम्प कर रहे है। घटना में शामिल अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है।
Comments are closed.