City Post Live
NEWS 24x7

मोरहाबादी मैदान की चार दुकानों में लगी आग, जांच में जुटी पुलिस

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित मोरहाबादी मैदान में कुछ अपराधिक तत्वों ने दो सब्जी दुकान सहित चार दुकानों में आग लगा दी। घटना गुरुवार देर रात की है। दुकानदार गुरुवार की रात 11:00 बजे अपनी दुकानों को बंद करके घर गए थे और जब वह सुबह लौटे तो देखा कि उनकी दुकान जली हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मोराबादी मैदान में सब्जी दुकान लगाने वाले विक्रेताओं का कहना है कि यह जानबूझकर किसी के द्वारा आग लगाई गई है। उनका कहना है कि वह मोरहाबादी मैदान में सालों से सब्जी बेच रहे हैं। लेकिन इस तरह की घटना पहली बार घटी है। अब उनकी पूरी पूंजी खत्म और बर्बाद हो गई। रजनी देवी रोते हुए बताती है कि गुरुवार रात के 11:00 बजे दुकान बंद कर वह अपने घर चली गई थी। शुक्रवार सुबह होने  पर जानकारी मिली कि उनकी दुकान जल गई है ।जब वह मौके पर पहुंची तो देखा कि उनका और खिरोधर साव नामक व्यक्ति की दुकान जली हुई है और पूरी सब्जी बर्बाद हो गई है। इधर, मोराबादी मैदान में ही दुकान लगाने वाले एक मुर्गा दुकान और एक सिलाई दुकान में देर रात आग लगा दी गई। खिरोधर साव ने बताया कि  लगभग 50000 से अधिक का नुकसान हुआ है ।
सबसे ज्यादा नुकसान लहसुन, प्याज और टमाटर के जलने से हुआ है। यह काफी महंगा है और उन्होंने थोक मार्केट से गुरुवार को ही इसकी खरीदारी की थी। लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार देर रात अगलगी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और पुलिस ने ही आग को बुझाया था। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मोरहाबादी मैदान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है। उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.