City Post Live
NEWS 24x7

धनबाद कोयलांचल क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज बनाकर रजिस्ट्री कराने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

धनबाद कोयलांचल क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज बनाकर रजिस्ट्री कराने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद कोयलांचल क्षेत्र में जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाकर रजिस्ट्री कराने के मामले में करीब तीन दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी निबंधन विभाग कर रहा है। यह जमीन शहर के रिहायसी इलाके की है । फर्जीवाड़ा कर निबंधन कराने में केवल क्रेता-विक्रेता ही नहीं बल्कि गवाह, पहचानकर्ता, डीडी राइटर तथा अधिवक्ता सभी शामिल किए जाएंगे । जानकार सूत्रों के अनुसार हाल के दिनों में कई फर्जीवाड़ा कर जमीन रजिस्ट्री कराने का मामला प्रकाश में आ चुका है जिसमें जिला अवर निबंधक ने ऐसे 10 जमीन के क्रेता-विक्रेता, डीड राइटर तथा अधिवक्ता पर प्राथमिकी दर्ज करा चुके हैं। बताया जाता है कि शहर के रिहायसी इलाके कोलाकुसमा में गैर आबाद जमीन को रैयती जमीन बनाकर कुल आठ डीड की रजिस्ट्री हुयी है । इसकी शिकायत प्रशासन को मिली जिसके बाद इसकी जांच विभागीय स्तर से शुरू की गई । जांच में पता चला कि फर्जीवाड़ा करने वालों ने रैयती जमीन के खाता, प्लाट नंबर को गैर आबाद जमीन का खाता- प्लाट दर्शाकर उसकी रजिस्ट्री करा ली। शिकायत के बाद जांच हुई तो पता चला कि उक्त नंबर का खाता प्लाट गैर आबाद है, जिसके बाद करीब 46 लोगों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.