City Post Live
NEWS 24x7

स्कूल में विद्यार्थियों को बंधक बनाने का प्राथमिकी तीन दिन बाद दर्ज

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

स्कूल में विद्यार्थियों को बंधक बनाने का प्राथमिकी तीन दिन बाद दर्ज

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: हुसैनाबाद थाना के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरांव में विद्यार्थियों को बंधक बनाने की घटना सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान हुई। जबकि हुसैनाबाद थाना में मामला 13 फरवरी को दर्ज हुई है। इस संबंध में बैरांव के ग्रामीण ललित मेहता द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन में कहा गया है कि सरस्वती पूजा विसर्जन के हवन के दौरान विद्यालय के पारा शिक्षक कृष्णा मेहता द्वारा अपना बैट्री व बाजा लाकर विद्यालय में बजाया जा रहा है। इसी दौरान कृश्णा मेहता विद्यार्थियों को यह कहकर बंधक बनाया कि मेरा बैट्री की चोरी छात्रों द्वारा कर ली गई है। आवेदन में यह भी लिखा गया है कि ग्रामीणों की उपस्थिति में विद्यालय के एक कमरा में बंद सभी छात्र छात्राओं को मुक्त कराया गया है। इधर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवींद्र ठाकुर ने कहा है कि 11 फरवरी को आठवीं की परीक्षा को लेकर वे अपने बच्चों के साथ जपला परीक्षा दिलाने के लिये गये थे। उस दिन विद्यालय की जिम्मेवारी पारा शिक्षक मेहता को लिखित जिम्मेवारी सौंपी गई थी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में क्या हुआ वह ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बाद ही उन्हें जानकारी मिली की विद्यालय के बच्चों को एक कमरा में बंद कर बैट्री चोरी का आरोप लगाया गया है। इधर मेहिला व बाल संरक्षक थाना प्रभारी गणेश केवट ने बताया कि बुधवार को बच्चों के बंधक से संबंधित मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच कर दोशी पर कार्रवाई की जायेगा। इधर हुसैनाबाद बीइईओ सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि पहले से इस घटना की जानकारी उन्हें नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के किसी भी प्रधानाध्यापक को आठवीं बोर्ड परीक्षा में नहीं लगाया गया है। उन्हें विद्यालय में ही रहकर बच्चों के साथ कार्य का निश्पादन करना है। उन्होंने कहा कि बैरांव राउमवि विद्यालय के पारा शिक्षक कृष्णा मेहता पर लगे आरोप की जांच वे निष्पक्ष रुप से करायेंगे। उन्होंने कहा कि दोशी पाये जाने पर किसी भी कीमत पर शिक्षक को बक्शा नहीं जायेगा। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से भी अपनी सफाई लिखित देने की मांग करेंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.