City Post Live
NEWS 24x7

सुल्तानगंज : फेमस डॉक्टर का कुख्यात अपराधी बेटा, वर्चस्व की लड़ाई में गई जान

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सुल्तानगंज : फेमस डॉक्टर का कुख्यात अपराधी बेटा, वर्चस्व की लड़ाई में गई जान

सिटी पोस्ट लाइव : सुल्तानगंज शहर में जितना फेमस एक डॉक्टर पिता हैं, उसका उतना ही बेटा कुख्यात अपराधी था. रविवार की रात वर्चस्व की लड़ाई में मनन सिंह मारा गया. डॉक्टर पिता और परिवार अभी तक उसके शव को लेने भी नहीं पहुंचा है. यह घटना सुलतानगंज के कोयरीटोला की है.

सुल्तानगंज में रविवार देर रात बेखौफ अपराधियों ने डॉक्टर पुत्र की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के कोइरी टोला प्राथमिक मध्य विद्यालय के सामने घटना को अंजाम दिया गया है. घटनास्थल पर सुलतानगंज पुलिस ने तीन खोखा 300 नगदी और एक अज्ञात होंडा स्ट्रीम बाइक को भी जप्त किया है.

वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इधर मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक मनन सिंह के पिता डॉक्टर अशोक सिंह का क्लीनिक सुल्तानगंज चित्रा सिनेमा हॉल के करीब है और मां मीना सिंह भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखती हैं. मनन सिंह का भी अपराधिक इतिहास रहा है मनन सिंह पर बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में भी लूट हत्या के कई संगीन मामले दर्ज हैं.

वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मनन और उसके विरोधी गुट में वर्चस्व को लेकर आपस में भीड़ गए. जिसके बाद दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई. इस दौरान ही गोली मनन को लग गई. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मनन पर हत्या, लूट और अपहरण के कई मामले दर्ज थे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बॉबी मिश्रा की रेपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.