City Post Live
NEWS 24x7

नालंदा : नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को मिली जान से मारने की धमकी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

नालंदा : नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को मिली जान से मारने की धमकी

सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा जिले के सिलाव नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कुणाल किशोर को अवैध भुगतान नहीं करने पर जान मारने की धमकी दी गई है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारीने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. धमकी के बाद कार्यपालक पदाधिकारी अपने कार्यालय में ताला बंद कर राजगीर में शरण ले रखा है.  जिसके कारण सफाई कर्मियों ने भी हड़ताल कर दी है. दरअसल पूरा मामला सिलाव  नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 का है. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा है कि वार्ड संख्या चार के पार्षद पति चितरंजन सिंह के द्वारा नियुक्त अवैध रूप से नियुक्त किए गए कर्मियों को भुगतान करने का दबाव बनाया जा रहा था.

जब  मैं कार्यालय में कार्य कर रहा था उस समय मेरे कक्ष में बिना अनुमति प्रवेश कर भुगतान का दबाव बनाने लगे और मुझे धमकी देने लगे साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भुगतान नहीं हुआ तो इसका परिणाम भुगतना होगा. कार्यपालक पदाधिकारी ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया और मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया जिसमें एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा मुझे बचाया गया. उन्होंने यह भी कहा है कि चितरंजन सिंह पूर्व से अपराधिक प्रवृत्ति के हैं कई वर्षों तक जेल की सजा भी काट चुके हैं. ऐसी परिस्थिति में मैं दहशत के साए में जी रहा हूं, उन्होंने कहा कि जब तक मुझे सुरक्षा प्रदान नहीं की जाएगी, तब तक मैं कार्य करने में असमर्थ रहूंगा. उन्होंने इसकी प्रतिलिपि नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को भी भेजा है.

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.