सिटी पोस्ट लाइव, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा ) जिले के गुदड़ी के जंगल में शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की भीषण मुठभेड़ हुई है । दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोली चली है । हालांकि अब तक किसी नक्सली के मारे जाने की खबर सूचना नहीं है । पुलिस सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर संयुक्त रुप से नक्सल विरोधी अभियान चला रहा था। अभियान के दौरान शनिवार सुबह में गुदड़ी के जंगली क्षेत्र में चाईबासा जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ के संयुक्त दल का प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई )के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलाई गईं है । सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक एके 47 बरामद किया है । इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस मुख्यालय के एक वरीय अधिकारी ने खबर की पुष्टि की है।
Comments are closed.