पुलिस और एमसीसी के बीच मुठभेड़, चली करीब 150 राउंड गोलियां
सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: केरेडारी थाना क्षेत्र के नीरी जंगल में गुरूवार दोपहर पुलिस और एमसीसी के बीच मुठभेड़ होने की सूचना प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार जिले के जगुआर टीम द्वारा सघन छापेमारी के दौरान निरी जंगल में एमसीसी की ओर से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की। पुलिस द्वारा 50 से 60 राउंड फायरिंग किए जाने की बात कही गई है। वहीं एमसीसी की तरफ से लगभग 100 राउंड गोली चलाने की सूचना है। घना जंगल होने के कारण एमसीसी उग्रवादियों के भागने का दावा किया गया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया, लेकिन उग्रवादी पकड़ में नहीं आए। समाचार लिखे जाने पर तक केरेडारी थाना में एमसीसी नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही थी। घटना की पुष्टि एसपी मयूर पटेल ने भी की है।
Comments are closed.