City Post Live
NEWS 24x7

सुपौल में बिजली को लेकर घंटो बबाल,सीओ और बीडीओ को घंटो बनाये रखा बंधक

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :सुपौल में बिजली को लेकर घंटो बबाल,सीओ और बीडीओ को घंटो बनाये रखा बंधक. बिहार के सुपौल में किशनपुर प्रखंड के आधा दर्जन गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने थरबीट्टा रेलवे गुमटी के पास पुल सह सड़क मार्ग को जाम कर घंटो हंगामा और प्रदर्शन किया. सड़क और आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मियों की मिली भगत के कारण लगभग आधा दर्जन गांव को जाने वाली हाईटेंशन तार को रात के समय सटडाउन लेकर काट दिया जाता है.  इससे इन किशनपुर प्रखंड के पिरगंज, ठाढ़ीधत्ता, उत्तर मौजहा, शिवपुरी, नौवाबाखड़, दिघिया, दुबियाही, बौराहा, मोमिन तोला आदि गांव का विद्युत संपर्क बाधित रहता है.

 

 

ग्रामीणों ने सिटी पोस्ट लाइव के रिपोर्टर से बात करते हुए बताया कि -“इसे लेकर जब ग्रामीणों के द्वारा विभाग से शिकायत की जाती है तो ससमय समाधान नहीं किया जाता है”. बहरहाल इन गांवों के लोग रात के समय अंधेरे में रहते हैं. आपको बता दें कि सड़क जाम और हंगामा-प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे किशनपुर के सीओ और बीडीओ अलीशा कुमारी का  भी आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो घेराव किया. इस दौरान बीडीओ के द्वारा तीन घंटे तक बिजली विभाग के जेई और एसडीओ को कॉल किया गया, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह कि वहां बीडीओ के बार-बार कॉल करने पर भी विभागीय अधिकरी नहीं पहुंचे. वहीँ बीडीओ के द्वारा आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए और लगभग छह घंटे बाद सड़क पर यातायात सेवा बहाल शुरू हुई. वहीं, किशनपुर बीडीओ अलीशा कुमारी भी बिजली विभाग की मिलभगत से हाईटेंशन तार काटे जाने की बात को स्वीकारते हुए कहा कि – “विभागीय जेई के खिलाफ कठोर कार्रवाई हेतु डीएम को पत्र प्रेषित की जा रही है.”

सुपौल से  बिष्णु गुप्ता की रिपोर्ट –

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.