बुजुर्ग हत्याकांड मामले में मंत्री ने सुनी ग्रामीणों की गुहार, गिरफ़्तारी पर लगाई रोक
ग्रामीणों ने मंत्री और एसपी से लगाई थी गुहार
बुजुर्ग हत्याकांड मामले में मंत्री ने गिरफ़्तारी पर लगाई रोक, ग्रामीणों की थी गुहार
सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा के गिरियक थाना क्षेत्र के चोरसुआ गांव में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या मामले में नया मोड़ आया है. ग्रामीणों की पहल पर मंत्री ने इस मामले में एसपी से बात कर तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगवा दी है. इधर एसपी ने मामले की जाँच के आदेश भी दे दिए हैं. दअसल इस मामले हत्या कांड में गलत लोगो को फंसायें जाने के मामले में ग्रामीणों ने मंत्री और एसपी से मिलकर गुहार लगाई थी. इस हत्याकांड में मृतक के दामाद भारतेंदु प्रसाद ने पांच लोागें के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी. जिसके बाद दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि उनके दामाद ने ही हत्या कर अपने आरोप को छिपाने के लिए गांव के बेकसूर लोगो को फंसा दिया है.बताया जाता है कि सोमवार की रात दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव निवासी हरि महतो बेटी-दामाद से मिलने चोरसुआ गये थे, उसी समय बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. दामाद का कहना है कि रुपये के लेनदेन के कारण गांव के ही एक आदमी से उनका विवाद चल रहा था. बदमाश उन्हें ही निशाना बनाने आये थे. लेकिन गलती से उनके ससुर गोली के शिकार हो गये. इस मामले में दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव निवासी भागवत प्रसाद उर्फ भागो महतो व चोरसुआ गांव निवासी अरविंद प्रसाद उर्फ मथुरा प्रसाद को गिरफ्तार किया गया था. अब इस ह्त्याकांड की छानबीन पुलिस नए तरीके से करने में जुट गयी है.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट
Comments are closed.